होम / Manali Trip : गर्मी की छुट्टियों में मनाली घूमने का कर रहें हैं प्लान, तो ट्रैफिक से हो जाए सावधान!

Manali Trip : गर्मी की छुट्टियों में मनाली घूमने का कर रहें हैं प्लान, तो ट्रैफिक से हो जाए सावधान!

• LAST UPDATED : June 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Manali Trip :  हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यह इस चलते हैं, क्योंकि एक तरफ तो बच्चों की गर्मी की छुट्टियों पड़ रखी हैं और दूसरी तरफ मैदानी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण पर्यटक हिमाचल का रूख कर रहे हैं। इसी वजह से लगातार पर्यटन स्थलों में जाम लग रहा है। वहीं सोलन, कसौली, चायल और शिमला भी पूरी तरह से पर्यटकों से पैक हैं। बता दें, इतनी संख्या में पर्यटकों के घूमने आने के कारण कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है। जिस चलते गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही है।

80 से 90 फीसदी भरे हुए हैं मनाली के होटल

दरअसल, लंबे ट्रैफिक जाम के कारण वहा पर घूमने गए हुए सैलानियों और साथ ही में स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। आपको बता दें कि मई और जून में हिमाचल के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जिस वजह से वहा का मौसम बहुत सुहावना हो रखा है। वहीं पर्यटक इस समय अपने परिवार सहित गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों पर घूमने आ रखें है। जिस वजह से मनाली के होटल 80 से 90 फीसदी हुए है। जबकि वीकेंड में मनाली के तमाम होटल फुल हैं।

ये भी पढ़ें- Apple season: प्रदेश में रेड जून सेब ने दी दस्तक, 45 रुपये बिका प्रति किलो

 

 

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox