India news (इंडिया न्यूज़), Mandi news, मंडी: हिमाचल के मंडी शहर के थनेहड़ा वार्ड में आगजनी का खबरें सामने आ रही है। यहां पर चार मंजिला मकान के दो कमरों में आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आग गैस सिलेंडर में आग लगने से लगी है। मंडी नगर निगम के थनेहड़ा वार्ड के टारना मोहल्ला में गुरुवार शाम करीब 7 बजे पदम देव ठाकुर के चार मंजिला मकान के दो कमरों में आग लग गई।
मंडी शहर में चार मंजिला मकान में 14 कमरे थे इन मकानों में अधिकतर किराएदार रहते हैं और करीब-करीब सभी कमरें किराए पर दिए गए हैं। जिन कमरों में आग लगी उनमें भी किराएदार रहते हैं। बगल के कमरों में रह रहे लोगों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम को फोन किया गया और खुद लोगों ने आग को बुझाने लगे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की सहायता जल्द ही आग पर काबू पा लिया। अगर समय से आग पर काबू न पाया गया होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। चार मंजिला मकान में आग लगने से लगभग 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं अगर आग पर काबू पाने में देरी हो गई होती तो यह नुकसान और बढ़ सकता था।
इसे भी पढ़े- ABVP: आकाश नेगी बोले- एबीवीपी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कर रहे…