होम / Mandi News: पुलिस तलाशी के तहत बिगड़ी युवक की तबीयत, अस्पताल में हुई मौत

Mandi News: पुलिस तलाशी के तहत बिगड़ी युवक की तबीयत, अस्पताल में हुई मौत

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Mandi News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर क्षेत्र में 30 वर्ष के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई। बल्ह क्षेत्र की राजगढ़ पंचायत का रहने वाला यह युवक नशिले पदार्थों के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था। जिस कारण उस पर पुलिस द्वारा कई मामले भी दर्ज किए गए थे। इस युवक द्वारा ड्रग पेडलिंग भी करी गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस युवक की मौत का एक कारण ड्रगस की ओवरडोज भी हो सकते है। हालांकि, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस पूरे मामले को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। बताया जा रहा है कि सुंदरनगर पुलिस ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर सोमवार शाम पुंघ से लेकर जड़ोल तक नाका लगा रखा। इसी दौरान एक गाड़ी इस तरफ से गुजरी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया।

अस्पताल में हुई मौत

जानकारी के अनुसार गाड़ी में तीन सवार बैठे थे। दो लोग पुलिस को देख मौके से फरार होने में कामयाब हुए। वहीं तीसरा सवार पुलिस द्वारा पकड़ा गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे तत्काल सुंदरनगर के सरकारी अस्पताल ले गई। जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी दिनेश कुमार द्वारा नाकाबंदी के तहत रोकने पर युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और बाद में अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गई, एसी पुष्टि की गई है। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox