होम / राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रंधाड़ा में होगा मंडी जिले का 26वां जनमंच

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रंधाड़ा में होगा मंडी जिले का 26वां जनमंच

• LAST UPDATED : April 29, 2022

इंडिया न्यूज़, मंडी

जिले का 26वां जनमंच पहली मई को सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंधाड़ा में होगा। रंधाड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में होने वाले इस जनमंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चैधरी ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पहली मई रविवार को प्रातः 10 बजे शुरू होगा।

10 पंचायतों की समस्याओं का होगा समाधान

अरिंदम चैधरी ने कहा कि जनमंच में स्थानीय पंचायत रंधाड़ा समेत क्षेत्र की 10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। इनमें रंधाड़ा के अलावा साथ लगती अन्य ग्राम पंचायतों में सैण, जनेड़, मराथू, पधिउं, टिल्ली कहनवाल, गुमानुं, बीर तुंगल, सदयाणा और मानथ्ला शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री सुनेंगे जन समस्याएं

वहीं एसडीएम मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि बताया कि संबंधित पंचायतों में प्री जनमंच कैंप लगाए जा रहे हैं। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन पंचायतों में विशेष जागरूकता अभियान चलाएं और इस दौरान प्राप्त शिकायतों और समस्याओं के समाधान के प्रयास करें। इसके अलावा संबंधित पंचायतों में अधिकारियों को अपने विभागों के कार्यों के निरीक्षण के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्री जनमंच गतिविधियों पूरा लाभ लें।उन्होंने बताया कि प्री जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का शत-प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है।

मौके पर मिलेंगी ये सेवाएं

उपायुक्त ने कहा कि प्री जनमंच में जन समस्याओं के मौके पर समाधान पर बल दिया जा रहा है। जनमंच दिवस पर इनका ब्योरा देने के साथ साथ शेष समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। वहीं जनमंच में विभिन्न प्रमाणपत्र मौके पर बनवाने की सुविधा मिलेगी।

जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें

इस दौरान आय, जाति, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, इंतकाल, शपथ पत्र का सत्यापन, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की प्रतिलिपि, स्वास्थ्य जांच सुविधा, उद्यान कार्ड, मोटर लाईसेंस, डिजिटल राशन कार्ड मौके पर बनाए जाएंगे। साथ ही लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामलों के निपटारे किए जाएंगे। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए भी स्टॉल लगाए जाएंगे।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनमंच दिवस पर सभी विभागों के जिला अधिकारी, संबंधित उपमंडल, तहसील तथा ब्लॉक के अधिकारी पर ।

ये भी पढ़ें: किसानों की सेवा को आखरी गांव तक पहुंचेगें: कुलपति प्रो0 एच0 के0 चैधरी

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox