India News (इंडिया न्यूज़), Manimahesh Yatra, Himachal: मणिमहेश यात्रा का छोटा शाही स्नान 6 सितंबर यानी बुधवार को शाम 3:38 बजे शुरू होगा। यह सात सितंबर वीरवार को शाम 4:15 बजे तक जारी रहेगा। छोटे शाही स्नान में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों श्रद्धालु मणिमहेश की पवित्र डल झील पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर से सैकड़ों शिव भक्त छोटा शाही स्नान करने के लिए भरमौर पहुंच चुके हैं। मंगलवार तक शिव भक्तों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। भद्रवाह से छोटे शाही स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे चंबा के लिए रवाना हो चुके हैं। ये मंगलवार को भरमौर पहुंच सकते हैं।
भरमौर में भरमाणी माता के दर्शन करने बाद श्रद्धालु डल झील को कूच करेंगे। मणिमहेश यात्रा शुरू होने के साथ ही मौसम भी शिव भक्तों का साथ दे रहा है। कुछ दिन पहले प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से अधिकतर लोग सहम गए थे। ऐसे में मणिमहेश यात्रा पर भी इसका असर दिखने की आशंका जताई जा रही थी। अब छोटे शाही स्नान के लिए जिस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। उसे देख यही लग रहा है कि भगवान शिव के प्रति भक्तों की आस्था के आगे आपदा नहीं टिक सकती। पं. विपन शर्मा का कहना है कि इस बार जन्माष्टमी का छोटा न्हौण 6 सितंबर बुधवार शाम 3:38 बजे शुरू होगा जोकि अगले दिन शाम 4:15 बजे तक जारी होगा।
इसी शुभ मुहूर्त में श्रद्धालु डल झील में डुबकी लगाकर पुण्य कमाते हैं। छोटे न्हौण के बाद पवित्र मणिमहेश यात्रा का भी आगाज होगा। राधाष्टमी का बड़ा स्नान 22 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 1:36 बजे शुरू होगा। जोकि 23 सितंबर 12:18 बजे तक जारी रहेगा। प्रशासन की तरफ से यात्रा के लिए सभी प्रबंध किया जा चुके हैं। नागरिक उपमंडल अधिकारी एवं मणिमहेश न्यास सचिव कुलवीर सिंह राणा ने पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे जरूर पंजीकरण करवाएं। साथ ही प्रशासन की ओर से यात्रा को लेकर जो भी गाइड लाइन जारी की गई उसका पालन करें।
यह भी पढ़े- Black Turtle: हिमाचल के चंबा में मिला काला कछुआ, वन विभाग के कोश में छोड़ा