India news (इंडिया न्यूज़), Manipur violence, मणिपुर: मणिपुर में बुधवार को आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा हुई, जिसकी चपेट में प्रदेश के आठ जिले आ गए हैं। मणिपुर में हिंसा के माहौल को देखने हुए प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। सरकार की तरफ से हिंसाग्रस्त इलाकों में दंगाइयों को देखने ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। मणिपुर के राज्यपाल में सरकार के दंगाइयों को गोली मारने के आदेश को मंजूरी दे दी है। इससे पहले हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गी थी। राज्य में अगले पांच दिनों तक इंटरनेट को बंद करने का फैसला लिया गया है। मणिपुर में हिसां के बाद उत्पन्न हुए तनाव को देखते हुए आर्मी और असम राइफल्स की 55 टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है।
राज्य में हिसां के बाद कई लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बावजूद भी राज्य में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के हालात को देखते हुए आठ जिलों- इम्फाल वेस्ट, काकचिंग, थौबाल, जिरिबाम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर, कांगपोकपी और तेंगनौपाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के सीएम एन बीरेन सिंह से फोन पर बात करके हालात के बारे में जानकारी ली। बीरेन सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
बॉक्सर मैरीकॉम ने राज्य में बढ़ती हिंसा और आगजनी के हालात को देखते हुए गुरुवार को कहा कि मेरा राज्य जल रहा है, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में मदद करने की अपील की। मैरी कॉम अपने ट्विटर अकाइंट पर पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए मणिपुर के हालत पर ध्यान केंद्रित कराया है और केंद्र सरकार से सहायता की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में राज्य में हुई आगजनी की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरा राज्य मणिपुर जल रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह हमारी मदद करें।
इसे भी पढ़े- Himachal high court: बीजेपी ने डिप्टी सीएम की नियुक्ति को दी…