होम / Mann ki baat: मंडी जिले की 113 बूथों पर सुना गया पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड

Mann ki baat: मंडी जिले की 113 बूथों पर सुना गया पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड

• LAST UPDATED : April 30, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Mann ki baat, मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात ( Mann ki baat) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में देश की जनता को संबोधित किया। इसी कड़ी में मंडी जिला के विभिन्न भारतीय जनता पार्टी मंडलों में मन की बात ( Mann ki baat) कार्यक्रम को सुना गया। मंडल भाजपा सुंदरनगर के तहत 113 बूथों पर भाजपा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। वहीं नगर परिषद सुंदरनगर के भोजपुर बूथ पर मंडल महामंत्री एवं नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को एलसीडी स्क्रीन पर सुना और पीएम नरेंद्र मोदी के देश के लोगों के लिए संबोधन को सुना गया।

  • पीएम मोदी ने अपने 100वें एपिसोड कार्यक्रम में देश को किया संबोधित
  • हिमाचल के मंडी में 113 बूथों पर सुना गया कार्यक्रम
  • पीएम ने कहा कि मन की बात ( Mann ki baat) मेरे लिए पूजा, व्रत और आस्था की तरह है

मेरे लिए मन की बात कार्यक्रम आस्था और पूजा है- पीएम मोदी

पीएम ने अपने मन की बात ( Mann ki baat) कार्यक्रम के 100वें एपिसोड में कहा कि मेरे लिए ‘मन की बात’ ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल की तरह है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए ‘मन की बात’ एक कार्यक्रम नहीं है, मेरे लिए एक आस्था, पूजा, व्रत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लगता ही नहीं है, कि मैं, आपसे थोड़ा भी दूर हूं। उन्होंने कहा कि मैं हर महीने में देश के लोगों के हजारों संदेशों को पढ़ता हूं, हर महीने में देशवासियों के एक से एक अद्भुत स्वरूप के दर्शन करता हूं।

पीएम के मन की बात का 100वां एपिसोड कार्यक्रम

पीएम मोदी ने कहा कि पचासों साल पहले मैंने अपना घर इसलिए नहीं छोड़ा था कि एक दिन अपने ही देश के लोगों से संपर्क ही मुश्किल हो जाएगा, जो देशवासी मेरा सब कुछ है, मैं उनसे ही कट करके जी नहीं सकता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही मन की बात कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस बार के पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 100वां एपिसोड था।

इसे भी पढ़े- MC Shimla Election: नगर निगम शिमला चुनाव के प्रचार में बोले जयराम ठाकुर, शहर के विकास के लिए केंद्र से लाएंगे बजट

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox