इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Budget session): अडानी (Adani) ग्रुप को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गया है। विपक्ष संसद से लेकर सड़कों तक इस मामले को पूरे जोर-शोर से उठा रहा है। विपक्षी दल ने ईडी कार्यालय तक मार्च निकालने की भी तैयारी कर रहे हैं। जैसे ही विपक्षी दलों ने विजय चौक से आगे जाने लगे तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने रोक दिया। इससे पहले विपक्षी दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की थी। सूत्रों ने बताया कि सभी सांसद हस्ताक्षर करके पत्र को ईडी को सौपेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अडानी मामले को लेकर एक ज्ञापन सौंपने के लिए निदेशक ईडी से मिलने जाना है। सरकार ने हमें विजय चौक पर रोक लिया है। एलआईसी, एसबीआई और अन्य बैंकों को बर्बाद कर दिया गया है और लाखों रुपए का घोटाला किया गया है।
अडानी मामले को लेकर विपक्ष का मार्च
पुलिस ने विजय चौक पर रोका
जेपीसी मांग के बाद ईडी से शिकायत करने की तैयारी में विपक्ष
विजय चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल किए गए तैनात
विपक्ष को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात
संसद में हंगामे के चलते विपक्ष पैदल मार्च कर रहा है। जिसको देखते हुए विजय चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। हिडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद से ही विपक्ष अडानी मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। वहीं विपक्ष की तरफ से अडानी मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की जा रही है। आपको बता दें कि एक महीने के ब्रेक के बाद सोमवार से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई। विपक्ष के लगातार हंगामें के बीच संसद को व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है।
खड़गे के साथ बैठक में ये दल रहे शामिल
मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में अपने कमरे में बैठक की थी। जिसमें द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), समाजवादी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), केरल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, विदुथलाई चिरुथिगल काची और एनसी पार्टियां शामिल हुई थीं। हालांकि विपक्ष की तरफ से निकाले गए मार्च में एनसीपी और टीएमसी ने हिस्सा नहीं लिया था।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: ट्रांसफर में विलंब होने से नाराज सीएम सुक्खू, सात दिन में मांगा ट्रांसफर के बारे में जानकारी
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…