होम / Hockey Himachal Association Annual General Meeting हाकी मैदानों के लिए जमीन चिन्हित करें पदाधिकारी: सुखराम चौधरी

Hockey Himachal Association Annual General Meeting हाकी मैदानों के लिए जमीन चिन्हित करें पदाधिकारी: सुखराम चौधरी

• LAST UPDATED : March 1, 2022

Hockey Himachal Association Annual General Meeting हाकी मैदानों के लिए जमीन चिन्हित करें पदाधिकारी: सुखराम चौधरी

  • जमीन उपलब्ध होने पर एस्ट्रोटर्फ मैदान विकसित करेगी हाकी हिमाचल एसोसिएशन
  • ऊर्जा मंत्री ने की हाकी हिमाचल एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता

इंडिया न्यूज, हमीरपुर :

Hockey Himachal Association Annual General Meeting : ऊर्जा एवं बहुउद्देश्यीय परियोजना मंत्री और हाकी हिमाचल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखराम चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में हाकी को बढ़ावा देने तथा ग्रास रूट लेवल पर अधिक से अधिक बच्चों को इस राष्ट्रीय खेल की ओर आकर्षित करने के लिए एसोसिएशन एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करेगी।

इसके तहत हर जिले में विशेषकर हाकी के लिए उपयुक्त परिस्थितियों वाले जिलों में 1-1 एस्ट्रोटर्फ मैदान विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

वे मंगलवार को यहां हमीर भवन में आयोजित हाकी हिमाचल एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। सुखराम चौधरी ने सभी जिला इकाइयों के पदाधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में हाकी मैदान के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश करने का आग्रह किया ताकि वहां एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाए जा सकें।

प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं (Hockey Himachal Association Annual General Meeting)

सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन इन प्रतिभाओं को तराशने के लिए जमीनी स्तर पर गंभीर प्रयास करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने पांवटा साहिब तथा इसके आस-पास के स्कूलों में हाकी को बढ़ावा देने के लिए कुछ कदम उठाए थे और इनके बहुत ही अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इसी तर्ज पर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित हो (Hockey Himachal Association Annual General Meeting)

चौधरी ने जिला इकाइयों के पदाधिकारियों से कहा कि वे जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सुनिश्चित करें तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके इनमें अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा। उन्होंने पदाधिकारियों से सभी खिलाड़ियों का वेब पोर्टल पर ओनलाइन पंजीकरण करने की अपील भी की। इससे ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।

हाकी के लिए जुटाई जाएंगी सुविधाएं (Hockey Himachal Association Annual General Meeting)

सुखराम चौधरी ने कहा कि जिला मुख्यालयों और पर्याप्त मैदान की उपलब्धता वाले स्कूल-कालेजों पर विशेष रूप से फोकस करके हाकी के लिए सुविधाएं जुटाई जाएंगी।

इन स्कूल-कालेजों में हाकी खेलने वाले पीईटी और डीपीई की नियुक्तियों को प्राथमिकता देने के लिए वह स्वयं मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और सभी विधायकों से विशेष आग्रह करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण लगभग 2 वर्षों से प्रदेश में खेल गतिविधियां भी काफी प्रभावित हुई हैं लेकिन अब स्थिति में सुधार होते ही हाकी हिमाचल एसोसिएशन जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश की भागीदारी के लिए व्यापक कदम उठाएगी।

खिलाड़ियों के अलावा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के अंपायर-रैफरी भी तैयार किए जाएंगे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए की चर्चा (Hockey Himachal Association Annual General Meeting)

बैठक के दौरान महिलाओं और पुरुषों के सीनियर, जूनियर और सब-जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा इनके आयोजन की तिथियां जल्द घोषित करने का निर्णय लिया गया।

सुखराम चौधरी ने इन प्रतियोगिताओं के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर एसोसिएशन की वित्तीय स्थिति और अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया (Hockey Himachal Association Annual General Meeting)

एसोसिएशन के सचिव एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से अलंकृत रमेश पठानिया ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक के दौरान जाने-माने दिवंगत ओलपिंक खिलाड़ी चरणजीत सिंह की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

इस मौके पर स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर, किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत नेगी और प्रदेश एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे। Hockey Himachal Association Annual General Meeting

Read More : Electric Vehicle Policy एचपी में वर्ष 2025 तक 15% वाहन बदलेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल से: बिक्रम सिंह

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox