MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कर दिए है। वहीं अधिसूचना के मुताबिक, प्रत्याशी 13 , 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकते है। इस हिसाब से मंगलवार को शिमला नगर निगम चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। हालांकि, 19 अप्रैल को नामांकन की स्क्रूटनी के भर सकते है।
प्रत्याशियों के नामंकन के बाद बीजेपी के चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि शिमला नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा के 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किए। उन्होंने बताया कि सभी नामांकन में कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी झूठ का प्रचार हिमाचल प्रदेश में कर रही है उससे स्पष्ट होता है कि नगर निगम शिमला में बीजेपी का परचम लहराया तय है। जब से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है तब से उन्होंने केवल झूठ की राजनीति करी है।
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार के कार्यकाल में आम जनता के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ता चला जा रहा है, पहले डीजल के ऊपर 3 रू वैट बढ़ाकर उन्होंने जनता के ऊपर बोझ बढ़ा दिया और अब डिपो में सरसों के तेल की कीमत में 10 रू की बढ़ोतरी के बाद सस्ते राशन के डिपो में सरसों का तेल 142 रू लीटर मिल रहा है और अगर हम आम बाजार की बात करें तो सरसों का तेल 130 रू तक का मिल जाता है। यह सरकार केवल मात्र महंगाई महंगाई और महंगाई की सरकार है।
इसमें कृष्णानगर वार्ड से बिट्टू पान्ना, कंगनाधार से रेणू चौहान, कच्चीघाटी से अलका कंवर, लोअर बाजार से भारती सूद, पटयोग से आशा शर्मा, अन्नाडेल से डॉ सपना कश्यप, समरहिल शैली शर्मा, टूटू से मीनाक्षी गोयल, न्यू शिमला ने निशा ठाकुर , रुल्दू भट्टा से सरोज ठाकुर, विकास नगर से रमा कुमार और सांगटी से कमल ठाकुर ने नामांकन भरा।
ये भी पढ़ें- Shimla fire: शिमला में एसपी-सीएम सिक्योरिटी के सरकारी आवास में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…