MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार (18 अप्रैल) को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं का सुबह से ही जमावड़ा लगा। कांग्रेस, बीजेपी के अलावा सीपीआईएम के प्रत्याशियों ने आज नामांकन भरा और जीत का दावा किया। वहीं शिमला चुनाव को लेकर तीनों मुख्य पार्टियों के कार्ताओं ने एक दूसरे पर जुबानी हमला किया
पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं और बीजेपी को पूरा विश्वास है कि शिमला की जनता फिर से बीजेपी का साथ देगी। शिमला नगर निगम में बीजेपी का कब्जा होगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 4 महीने में ही सुख की सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है। कांग्रेस सरकार ने लोगों से विधानसभा चुनावों में धोखा किया है शिमला की जनता उसका बदला लेगी।
कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस पूर्व से नगर निगम चुनाव लड़ रही है। पूर्व में बीजेपी शासित नगर निगम में शहर की जनता को कोई राहत नहीं दी गई। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। शहर की जनता कांग्रेस को चुनेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर लगाए जा रहे विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि अभी सरकार को बने 4 महीने ही हुए हैं सरकार सभी गारंटीयों को पूरा करेगी।
इसके अलावा सीपीआईएम नेता संजय चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 4 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। उनके उम्मीदवार पढ़े लिखे व शहर की जनता के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं। सीपीआईएम ने नगर निगम में रहते हुए पहले भी काम किया है। पूर्व में नगर निगम ने शहर के लोगों पर बिजली पानी की दरों में बढ़ोतरी कर अतिरिक्त बोझ डाला है। ये चुनाव शहर के विकास की दिशा तय करने वाला है। शहर की जनता पढ़े लिखे लोगों को चुनने वाली है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…