MC Shimla Elections: शिमला नगर निगम चुनाव में सभी प्रार्टियां जीत के लिए अपनी जान झोंक देने को तैयार है। एक तरफ बीजेपी जिसने हिमाचल विधानसभा में हार का सामना करने के बाद शिमला नगर निगर में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए पार्टी के बड़े- बड़े चहरों के साथ तैयार है। वहीं, इस वक्त हिमाचल की सत्ता में काबिज़ कांग्रेस शिमला नगर निगम में एक बार फिर से अपनी सत्ता लाने की कोशिश में है। शिमला नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के भी बड़ें चहरें अब जमीनी स्तर पर जीत के लिए प्रयास करते दिखेगें। इस क्रम अपनी पार्टी को जीत की राह दिखाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी तैयार है। उन्होंने नजदीक आ रहे चुनावों को देखते हुए आने वाले 6 दिनों के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है।
2 मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने है। इस चुनाव में कांग्रेस के 34 पार्षद अपनी अग्निपरीक्षा देते हुए नजर आएगें। गौरतलब है कि सीएम सुक्खू भी शिमला में लगभग एक दशक तक पार्षद के रुप नें अपने वार्ड के लोगों की सेवा कर चुके है। सीएम इस चुनाव में अपने अनुभव के साथ शिमला के 34 पार्षदों का को मैदान में जीत की राह दिखाते नजर आएगें। जिसके चलते सीएम सुक्खू ने सभी से तैयारी करनी शुरू कर दि है।
वहीं कांग्रेस हिमाचल विधानसभा चुनाव में जिस तरह 10 गारंटियां लेकर जनता के सामने आई थी। उसी की तरह पार्टी शिमला नगर निगम चुनाव में भी जनता के सामने 10 गारंटियां लेकर आई है। इसके अलवा भी पीछले विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्टी शिमला में सत्ता परिवर्तन का नारा दे रही है। वहीं पार्टी के लिए इस चुनाव में स्मार्ट सिटी के नाम पर हुई पैसे की बर्बादी भी एक प्रमुख मुददा रहेगा।
ये भी पढ़ें- Himachal politics: डॉ. राजीव बिन्दल नियुक्त किए गए हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष