India news (इंडिया न्यूज़), Himachal: (MC Shimla Elections) 2 मई को शिमला में नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपना दम खाम दिखाने की तैयारी में है। शिमला नगर निगम में सत्ता में फिर वापसी के लिए बीजेपी ने फिर से कमर कश ली है। शिमला नगर निगम के लिए हिमाचल बीजेपी के लगभग सभी बड़े चहरें उतरे हुए है। इन्हीं चहरें में बीजेपी के खास नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का नाम भी जुड़ने जा रहा है। केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर टूटू और मज्याठ वार्ड में रोड शो करेगें।
वहीं अनुराग ठाकुर अलग-अलग वार्डों में नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे। यहां उनके साथ विधायक रणधीर शर्मा, जिला शिमला बीजेपी अध्यक्ष रवि मेहता, बीजेपी प्रत्याशी निर्मला चौहान और पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल होगें। इसके बाद अनुराग ठाकुर खलीनी में रोड शो करेंगे। यहां विधायक बलबीर वर्मा, रीना कश्यप और प्रत्याशी पूरण मल शामिल होंगे।
उधर, कांग्रेस पार्टी भी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2 मई तक अपने सभी कार्यक्रम स्थगीत करते हुए पूरी तरह तैयारी में जुट गए है। इसके अलावा प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह शिमला में अलग-अलग जगहों में जाकर नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही है।