India news (इंडिया न्यूज़), MC Simla election, शिमला: हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने की बात कह रही हैं। प्रदेश के डिप्टी सीएम व परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जिस तरीके से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी है उसी तरीके से शिमला में कांग्रेस पार्टी का नगर निगम स्थापित होगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम शिमला के चुनावों में स्वयं ही हार मान ली है। कहीं ना कहीं उन्होंने यह जान लिया है कि नगर निगम शिमला में कांग्रेस पार्टी ही स्थापित होगी। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस पार्टी का हर नेता इन दिनों चुनाव प्रचार में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि शिमला को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए कांग्रेस पार्टी वचनबद्ध है और इसी कड़ी में शिमला में डीकंजेशन ट्रैफिक सिस्टम के तहत 1546 करोड़ रुपए की लागत से रूपवे लगाया जाएगा। इसमें 15 स्टेशन बनाए जाएंगे जो तारा देवी से शुरू होकर शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे और इसका खाका भी पूरी तरह से तैयार हो चुका है।