India news (इंडिया न्यूज़), Measles, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के चंबा विधानसभा के सिल्लाघ्राट और जडेरा में खसरा का खतरा बढ़ने लगा है। अब तक इन दोनों इलाकों में खसरे से 20 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। इन बच्चों को दवाई देकर परिवार से अलग कर दिया गया है। इन्हें अलग होम आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग इन दोनों एरिया को फ्लैगड घोषित कर दिया है। बच्चों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर निरीक्षण कर रही है। यह संक्रमण गुज्जर समुदाय के लोगों बच्चों में अधिक पाया गया है। यह संक्रमण बाहर से तो नहीं आया इसे लेकर जांच की जा रही है।
प्रदेश के चंबा में खसरा फैलने को लेकर विभाग की टीमें संक्रमित बच्चों के यात्रा को पता लगा रही है। वहीं संक्रमित बच्चों में एक बद्दी के नालागढ़ से चंबा पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग इसकी सूचना बद्दी की विभागीय टीम को दे दी है। सूचना मिलते ही वहां के स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच शुरू कर दी है। इस संक्रमण का पता तब चला जब मेडिकल कॅालेज में इस रोग के लक्षण वाले चार बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। बच्चों में इस रोग का पता लगाने के लिए सैंपल को धर्मशाला भेज दिया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर जालम सिंह ने बताया कि खसरा से संक्रमित पाए गए बच्चों को विटामिन-ए दी जा रही है। इसके अलावा जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण किया जा रहा है। एक मई को शिमला से विशेष टीम चंबा जाएगी, ताकि इस रोग के संक्रमण का पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़े- e-office system: हिमाचल प्रदेश के दफ्तरों में होगा ऑनलाइन काम, लागू होगी ई-ऑफिस प्रणाली
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…