India news (इंडिया न्यूज़), MI vs GT, स्पोर्ट डेस्क: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच आज क्वालीफायर-2 का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के विजेता टीम को फाइनल में जगह मिलेगी और हारने वाली टीम आईपीएल 2023 के रेस से बाहर हो जाएगी।
यह गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है। हालांकि रोहित शर्मा भी इस मैदान से खूब वाकिफ हैं। दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं इसलिए फैंस को एक रोमांचक मुक़ाबले की उम्मीद है। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम को पछाड़ पाना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा।
मुंबई इंडियंस ने पिछले कुछ मैचों में जिस तरह के मैच खेले हैं उससे अब उसके चैम्पियन बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इसके बावजूद टेबल टॉपर गुजरात के पास कई मैच विनर हैं, जो मुंबई को कड़ी टक्कर देंगे। इन मैच को लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। मुंबई ने अपने पिछले मैच में लखनऊ की टीम 81 रनों से हराया था। वहीं, फैंस भी मुंबई के फाइनल में पहुंचने की आस लगाए हुए हैं। कई जगह आईपीएल मैचों को लेकर सट्टेबाजी भी शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मैदान बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम का मिजाज बिल्कुल अलग होगा। अगर तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस हो तो आउटफील्ड तेज होगी। एक लाख सीटों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी लेकिन राशिद खान और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी किसी भी पिच पर विकेट लेने में माहिर हैं। हालांकि पिच लाल मिट्टी की है तो यहां स्पिनर्स को फायदा हो सकता है।
Report by- Kashish goyal
इसे भी पढ़े- CBI Director: हिमाचल के प्रवीण सूद ने संभाला सीबीआई निदेशक का…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…