होम / Misbehaving With Congress MLA Case: बदसलूकी के केस में एक पुलिस कर्मी को निकाला

Misbehaving With Congress MLA Case: बदसलूकी के केस में एक पुलिस कर्मी को निकाला

• LAST UPDATED : February 26, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला:

Misbehaving With Congress MLA Case हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इस केस के आरोपी सब इंस्पेक्टर पवन बनयाल को सरकार ने निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद सदन को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसपी शिमला कर रहे हैं और विभागीय जांच भी इस मामले में हो रही है। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कर्मचारी। उन्होंने कहा कि व्यवहार में शालीनता जरूरी है। (Misbehaving With Congress MLA Case)

इसी मुद्दे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि उन्हें बीते रोज 25 फरवरी को विधायक अनिरुद्ध सिंह की ओर से विशेषाधिकार हनन का मामला प्राप्त हुआ है। यह शिकायत सब इंस्पेक्टर पवन बनयाल के खिलाफ दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस संंबंध में कड़ा संज्ञान लिया है और विधायक की शिकायत को आगामी कार्रवाई के लिए गृह सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को भेज दिया है। परमार ने कहा कि यह मामला विधानसभा की विशेषाधिकार हनन कमेटी को भी भेज दिया गया है।

Misbehaving With Congress MLA Case

Misbehaving With Congress MLA Case

इससे पूर्व, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन की बैठक आरंभ होते ही अनिरुद्ध सिंह के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस कर्मचारी ने अनिरुद्ध सिंह के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि धक्का मुक्की भी की और यहां तक कह डाला कि उसने बहुत से मंत्री और मुख्यमंत्री देखे हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने अपनी पहचान भी बताई, लेकिन फिर भी पुलिस कर्मी ने अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं लाया और दुर्व्यवहार जारी रखा। Misbehaving With Congress MLA Case उन्होंने आगे बताया की इस तरह की हरकत करने वालो पर तुरंत कारवाही करनी चाहिए जिससे आगे से ऐसा कोई न कर सके। और विधायक का समाज में सम्मान भी बना रहे।

Read More: Chandigarh News: अतिक्रमण लगी 11 रेहडिया को किया गया जब्त

Read More : Pension News himachal Pradesh: प्रदेश में 1.73 लाख पेंशनर्ज की बढ़ सकती है पेंशन, अब 9000 रुपए होगी नई पेंशन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox