India News (इंडिया न्यूज़) MNERGA: हिमाचल प्रदेश में मनरेगा के तहत सीमेंट पर खर्च होने वाला बजट को रोक दिया है, जिससे कामों में लोगों को परेशानी का सामना करना कर पड़ रहा है। बता दें कि सुक्खू की ओर से एक हजार करोड़ रुपये का बजट पास किया जाना है।
गौैरतलब है कि बजट जारी करने में देरी होती तो आगे सर्दियों में काम रुक जाएंगे। राज्य में कई ब्लॉकों में पंचायतों को लेबर कंपोनेंट का बजट जारी किया जा रहा है। लेकिन मैटरियल कंपोनेंट का नहीं हो रहा है। अधिकारियों इस पर अलग-अलग दलीलें दे रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि केंद्र से बजट नहीं आ रहा है, जबकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि लेबर कंपोनेंट और मैटरियल कंपोनेंट का अनुपात जहां पर बिगड़ रहा है, वहीं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य ग्रामीण विकास विभाग के एक अधिकारी की ओर से कहा गया हाल ही में करीब 15 करोड़ रुपये जारी कर लिए गए हैं। जहां-जहां जरूरत है, वहां-वहां इसे भेजा जा रहा है।
Also Read :