होम / Modi Cabinet Reshuffle: किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बने कानून मंत्री

Modi Cabinet Reshuffle: किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बने कानून मंत्री

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Modi Cabinet Reshuffle: केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। कानून मंत्री रहे किरेन रिजिजू को उनके पद से हटा कर अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का पद सौंप दिया गया है। वहीं, केंद्रीय कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार अर्जून राम मेघवाल को दिया गया है। कानून मंत्रालय के साथ वे संसदीय कार्य मंत्री और संस्कृति मंत्री के रूप में भी कार्य करते रहेंगे।

आपको बता दें कि ये जानकारी राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी गई। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को एक बार फिर विभागों का बंटवारा किया है। इसके मुताबिक, रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय को प्रभार दिया गया है और कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी मेघवाल को उनके मौजूदा विभागों के अतिरिक्त, विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई है।

राजस्‍थान के वोटरों को साधने की कोशिश

आपको बता दें कि अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं। राजस्थान में इस साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनावों से बीजेपी अर्जून मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्रालय जैसी जिम्मेदारी देकर जनता को बड़ा संदेश देना चाहती है।

अर्जुन मेघवाल दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में कहा जा रहा कि बीजेपी विधानसभा के चुनाव में दलित वोटरों को साधने कोशिश कर रही है। मेघवाल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को पोर्टफोलियो का पद संभाल चुके हैं।

इसे भी पढ़े- IPL 2023: धर्मशाला स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने बनाया दूसरा…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox