इंडिया न्यूज, Himachal Pradesh : कुल्लू जिले में मनाली घूमने आए दिल्ली के एक पर्यटक में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दिए है। दिल्ली पर्यटक में मंकीपॉक्स के लक्षण होने के बाद पूरा हिमाचल प्रदेश अस्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को इसके बारे में जांच -पड़ताल के निर्देश जारी कर दिए है। बता दें कि मनाली घूमकर दिल्ली गए व्यक्ति से मिलने वाले लोगो की ट्रेसिंग करने के निर्देश भी दिए गए है।
पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले इस व्यक्ति को करीब तीन दिन पहले ही मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई देने के बाद भर्ती कराया गया था। उसके नमूने शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे गए थे जांच में वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।