Chaitra navratri: हिमाचल प्रदेश में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। प्रदेश में कई शक्तिपीठ स्थित हैं जिनमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इसी बीच प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम न करवट ली है। जिला बिलासपुर के ऊंची पहाड़ी पर स्थित श्री नैना देवी मंदिर में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मंदिर परिसर में गहरी धुंध भी छाई हुई है। बारिश और तेज हवाओं के चलने से लोग ठंड महसूस कर रहे हैं।
हिमाचल के विश्व विख्यात नैना देवी मंदिर में नवरात्रि पूजन के लिए देश के कई हिस्सों से श्रद्धालु आ रहे हैं। इस धार्मिक स्थल पर बीते कुछ दिनों तापमान में गिरावट हो रही है और कई हिस्सों में बारिश भी हो रही है। जिससे ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए हैं और श्रद्धालु भी छाता, रेनकोट या कंबल ओढ़ कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। और नवरात्र पूजन कर रहे हैं।
बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु भारी संख्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं। नवरात्रि पूजन के लिए श्रद्धालुओं काफी उत्साहित दिख रहे हैं। वहीं पूजन सामग्री रखने वाले दुकानदार इस तेज बारिश से काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उनका कहना था कि उन्हें कारोबारी के तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रुक-रुक कर बारिश होने से दुकान लगाने में भी समस्या हो रही है।
इसे भी पढ़े- Agnipath scheme: अग्निवीर एयरफोर्स में जाने का सुनहरा मौका, जानिए आवेदन करने की अंतिम तिथि