India News (इंडिया न्यूज़), Nalagarh News, Himachal: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के पहाड़ी इलाके में एक और पहाड़ धसना शुरू हो चुका है आपको बता देंगे पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है बारिश के पहाड़ी हल्के में पहाड़ धसने शुरू हो चुके हैं और उपमंडल नालागढ़ के तहत बुवासनी पंचायत के गांव सील में 25 परिवार बेघर हो चुके हैं और अब यह 100 से ज्यादा आबादी वाले गांव वासी गांव को छोड़ने को मजबूर हैं और लगातार अपना सामान व मवेशियों को लेकर गांव से दूर साईं की तरफ शिफ्ट होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन गांव वासी अपने घरों का सारा सामान तो उठाया नहीं जा सकते लेकिन जरूरी सामान लेकर गांव वासी गांव से निकलने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है गांव के सभी घरों में करीबन दरारे आ चुकी है और छतें टूटनी शुरू हो चुकी है और गांव की सड़कें में भी जगह जगह से दरारें आ चुकी है सील गांव का संपर्क देश दुनिया से पूरी तरह से टूटा हुआ नजर आ रहा है।एकमात्र साई रोड पर ही ग्रामीण अपना सामान लेकर जा रहे हैं। साईं पंचायत के लोग ग्रामीणों का समान ले जाने में मदद कर रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहले वह कोशिश कर रहे हैं कि गांव को खाली कर दें लेकिन अगर इस बीच बारिश हो जाती है तो वह गांव में ही फंस जाएंगे और यहां पर एक बड़ा हादसा भी हो सकता है क्योंकि सील गांव में 25 परिवार रहते हैं जिनकी अबादी 100 से ज्यादा है और सभी गांव वासियों ने टमाटर बेच बेच कर अपने पक्के मकान बनाए थे लेकिन अब मकान भी टूट चुके हैं और जगह-जगह से दरारे आ चुकी है ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जल्द मदद की गुहार लगाई है ताकि उन्हें ऐसी जगह पर शिफ्ट किया जाए जहां पर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके।
ये भी पढ़े-