Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का कोटद्वार का नलवाड़ मेला आज बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गया। कोटद्वार क्षेत्र की 14 पंचायतों के लोगों ने इस नलवाड़ मेला की शोभायात्रा में भाग लिया। शोभा यात्रा में काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस मेले का शुभारंभ एसडीम झंडूता कुलदीप पटियाल के द्वारा पूजा अर्चना करके किया गया और ढोल की थाप पर इस मेले का शुभारंभ हुआ। यह मेला अपने आकर्षण से लोगों को आकर्षिक करता है।
कोट धार नलवाड़ मेले के महासचिव अमरनाथ धीमान ने पत्रकारों को बताया कि इस नलवाड़ मेला की मुख्य आकर्षण रात्रि के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
इसके अलावा इस मेला का मुख्य आकर्षण विशाल दंगल होगा जिसमें विभिन्न प्रदेशों से पहलवान अपने जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि काफी समय से कोटधार की 14 पंचायतों की मांग थी कि जैसे बिलासपुर का नलवाड़ी मेला है, घुमारवीं का मेला है और अन्य जगह पर मेले आयोजित किए जाते हैं उसी तरह कोटधार में भी मेला आयोजित किया जाना चाहिए।
इस बार 14 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने बैठक करके इस मेले का शुभारंभ किया है और उन्हें आशा है कि यह मेला समता पूर्वक संपन्न होगा। इस मौके पर शिव शक्ति विकास समिति के प्रधान कैप्टन ज्ञान चंद शर्मा, सचिव बहादुर चंदेल, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, सलाहकार प्यारे चंद, कुसुमलता, माया देवी, रमेश चंद, रामकिशन, सुनील कुमार, विपन शर्मा, ज्ञानी देवी, सुमन कुमारी, सतीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: प्रदेश की सबसे युवा जिला परिषद अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा