India News (इंडिया न्यूज़), National Highway Closed:ऊपरी शिमला को हिमाचल प्रदेश की राजधानी से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 कम से कम एक सप्ताह तक बहाल नहीं होगा। जाहिर है कि आने वाले कुछ और दिनों तक शिमला और किन्नौर जिले के लोगों का शिमला से आना-जाना चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
वहीं देश भर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों नारकंडा, चांशल, हाटू और शिलारू में आने वाले पर्यटक इन पर्यटन स्थलों पर नहीं जा सकेंगे। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री की आपूर्ति भी प्रभावित रहेगी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर यहां बेली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए हैं। तब तक एनएच-5 राहीघाट से ठियोग के बस स्टैंड के बीच वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इससे ठियोग के स्थानीय लोगों के साथ ऊपरी शिमला, किन्नौर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौके पर 18 मीटर से ज्यादा ऊंचाई का दंगा खड़ा किया जाना है, जिसमें करीब 2 हफ्ते का समय लगेगा। इसे देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने बेली ब्रिज बनाकर सड़क को एक तरफ से बहाल करने के निर्देश दिए हैं। बेली ब्रिज के निर्माण के बाद सड़क पर खाई बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसे सेब सीजन से पहले पूरा करना है।
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एनएच-5 ठियोग में बिजली बोर्ड कार्यालय के पास रविवार सुबह से ही बंद पड़ा है। एनएच का करीब 12 मीटर हिस्सा डूब गया है। प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। एनएच डूबने से स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है, क्योंकि देवरीघाट, धामंद्री, चियोग आदि पंचायतों की सड़कों से सारा ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। वैकल्पिक सड़कें ठियोग में एनएच बंद होने के बाद वैकल्पिक सड़कों के जरिए लोग अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।इसके लिए लोगों को अतिरिक्त किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है और लंबा ट्रैफिक जाम झेलना पड़ता है।
नंगलदेवी-कानोग-धामनदारी-सैंज के रास्ते सैकड़ों वाहन कोटखाई, रोहड़ू, चौपाल आदि क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं। इसी तरह कुछ ट्रेनों को नंगलदेवी-शाद्याना-तनकोटी-प्रेमघाट वाया ठियोग, मटियाना, नारकंडा व रामपुर तथा बसों को फागू-चियोग-धमंदरी-सैंज के रास्ते भेजा जा रहा है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ठियोग बायपास के अधूरे कार्य के लिए केंद्र से 8 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है।जल्द ही इसका काम भी शुरू कर दिया जाएगा और 31 जुलाई तक इसे भी बहाल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- HRTC: HRTC कर्मियों को मिलेगा 3% महंगाई भत्ता, रेगुलर कर्मचारियों को मृत्यु पर मिलेगें इतने लाख