India News (इंडिया न्यूज़), National Teacher Award, Himachal: देश के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान के लिए कांगड़ा जिले के इंदौरा खंड से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहटली के प्रवक्ता विजय कुमार डोगरा का चयन हुआ है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिक्षक विजय कुमार को सम्मान दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से तीन शिक्षकों के नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भेजे गए थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर शाम को राष्ट्रीय पुरस्कारों की सूची जारी की। इसमें हिमाचल प्रदेश के शिक्षक विजय कुमार डोगरा का नाम दूसरे स्थान पर है।
वहीं, राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का हिमाचल राजभवन में आयोजन होगा। पांच सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए प्रदेश भर से 40 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। इन आवेदनों की प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर छंटनी शुरू हो गई है। आवेदनों की छंटनी कर फाइल शिक्षा सचिव की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी को भेजी जाएगी। दो सितंबर तक शिक्षकों का चयन कर लिया जाएगा। राष्ट्र स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए भी प्रदेश से तीन शिक्षकों के नाम भेजे गए हैं। इस श्रेणी में चयनित होने वाले प्रदेश के शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगी।
ये भी पढ़े-