इंडिया न्यूज, मंडी :
National Voter Awareness Competition in Mandi : मंडी जिला वासियों से चुनाव आयोग की राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने ‘मेरा वोट-मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति’ की थीम के साथ यह प्रतियोगिता आरंभ की है जिसमें भाग लेकर लाखों रुपए के नगद इनाम जीते जा सकते हैं।
सभी इच्छुक लोग थीम को ध्यान में रखकर 15 मार्च तक अपने आवेदन चुनाव आयोग के ई-मेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डाट जीओवी डाट आईएन पर कर सकते हैं।
ये आह्वान उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में जिला वासियों से किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप ‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता’ कार्यक्रम के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व को लेकर जन जागरूकता लाना है।
उन्होंने कहा कि भाग लेने हेतु प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट ईआईसीस्वीप डाट एनआईसी डाट आईएन एट कंटेस्ट पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्तें पढ़ सकते हैं।
उन्होंने विशेषकर युवाओं से आगे बढ़कर प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। आवेदन 15 मार्च तक चुनाव आयोग के ई-मेल पते वोटरकंटेस्ट एट दी रेट ईसीआई डाट जीओवी डाट आईएन पर भेजे जा सकते हैं।
वहीं, तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रतियोगिता को 3 श्रेणियों संस्थागत, पेशेवर और शौकिया श्रेणी में बांटा है।
इन श्रेणियों में 5 कैटेगरी प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो मेकिंग और पोस्टर डिजाइन कंपीटिशन शामिल हैं। प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष 3 विजेताओं को रोमांचक नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा 50 प्रतिभागियों को 2-2 हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। National Voter Awareness Competition in Mandi
Read More : Earthquake in Shimla शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में भूकंप का झटका
Connect with us : Twitter | Facebook | Youtube