New Education Policy 2023: भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित केन्द्रीय सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति के बाद 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई। कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है। 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है। इस बदलाव में 10वीं क्लास को अब बोर्ड के अंतरगत नहीं रखा जाएगा। अब केवल 12वीं क्लास में ही बोर्ड रहेगां। इसके अलावा अब कॉलेज में अब चार साल की डिग्री का प्रवधान किया गया है।व
स्टूडेंट्स बीच दूसरे कोर्स भी कर सकते है
हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा। वहीं खास बात ये है कि नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है। हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं। सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे। एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा। बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं, सरकारी, निजी, डीम्ड सभी संस्थानों के लिए समान नियम होंगे।
आईए जानते है नई शिक्षा नीति की उल्लेखनीय बातें सरल तरीके से
Five Years Fundamental
खास बातें :–
ये भी पढ़ें- Benefits of Muskmelon: खरबूजे के अंदर छुपे है कई गुण, जानें इसे खाने के फायदें