India news (इंडिया न्यूज़), Night landing of aircraft, कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित गग्गल एयरपोर्ट पर पहली बार रात में लैंडिंग की गई है। इतिहास में पहली बार ऐसी लैंडिंग हुई। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात करीब 9 बजे एयरफोर्स के विमान ने नाइट लैंडिंग का सफल ट्रायल किया। एयरक्राफ्ट का हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से गग्गल एयरपोर्ट के बीच उड़ान संभव हुआ। गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहली बार नाइट लैंडिंग हुई है। विमान हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से गग्गल एयरपोर्ट पर 9:05 बजे लैंड हुआ और 9:20 पर गग्गल से वापस हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना हुआ। इस एयरपोर्ट यह पहली सफल लैंडिंग है।
धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसे में अब एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग शुरू होने की पूरी उम्मीद है। पहली नाइट लैंडिंग और उड़ान के दौरान एयरपोर्ट के चारों तरफ फ्लड लाइटें फैल गईं। वहीं, रनवे पर तो अलग ही दृश्य दिख रहा था। जैसे ही विमान लैंड हुआ तो रनवे दूधिया रोशनी से जगमगा उठा और एयरपोर्ट कर्मियों को गर्व और खुशी महसूस होने लगी।
वहीं जैसे ही विमान गड़गड़ाहट की आवाज से गग्गल एयरपोर्ट पर लैंड करने लगा तभी वहां के लोगों में दहशत का मौहाल हो गया। वे अचानक लोग अपने घरों की छत पर चढ़कर देखने लगे। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से लोग गग्गल एयरपोर्ट से रात्रि विमान सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है। इस ट्रायल से रात्रि विमान सेवाएं शुरू होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है।
इसे भी पढ़े- Motivational speaker: मोटिवेशनल स्पीकर शिवानी हमीरपुर में आध्यात्मिक परिवार को करेंगी संबोधित