होम / Niyangal Panchayat: नियांगल पंचायत त्रासदी का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता, लोगों ने सुनाई खरी खोटी

Niyangal Panchayat: नियांगल पंचायत त्रासदी का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता, लोगों ने सुनाई खरी खोटी

• LAST UPDATED : August 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Niyangal Panchayat, Himachal, संवाददा संजीव महाजन: ज्वाली विधानसभा के गांव नियागल में भारी बारिश हुई त्रासदी का जायजा लेने व प्रभावित परिवारों से मिलने भाजपा नेता विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कांगड़ा चम्बा लोकसभा प्रभारी विपिन परमार, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, जवाली के पूर्व प्रतयाशी संजय गुलेरिया ,विधायक नूरपुर रणबीर निक्का, नियांगल त्रासदी दौरे पर आए थे नियांगल पंचायत में आई त्रासदी का जायजा लेने आए भाजपा के बड़े नेताओं को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

जिन को दिया वोट, उन्होंने आना तो दूर फोन भी नहीं करा 

उपप्रधान संदीप ने कहा कि नियागल पंचायत में जो एक सप्ताह पहले त्रासदी हुई थी जिसके चलते भाजपा के विधायक व पूर्व में रहे विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, नूरपूर के विधायक रणवीर सिंह निक्का, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया पंचायत के दौर पर आये थे उनका हम स्वागत करते हैं क्योंकि उन्होंने पीड़ित परिवारों का हाल चाल जाना परन्तु जिस सांसद को हमने वोट दिए थे वह पिछले पांच सालों में दिखाई नहीं दिए और ना अब इस समय दिखाई दिया जब मैं यह बातें बोल रहा था तो मेरी आवाज़ को बीच में दबाया गया मेरा पूछना लाजिमी था क्योंकि उनको हमने वोट दिए थे। जिन व्यक्तियों को हमने वोट नहीं दिए थे वह यहां आ कर हमारे लोगों का हाल चाल जान रहे मदद कर रहे पर हमारे सांसद किशन कपूर ने अभी तक आना तो क्या फोन तक नहीं किया हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कृषि मंत्री चन्द्र कुमार चौधरी का धन्यवाद करते हैं कि जिन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए राहत राशी बढ़ा कर एक लाख तीस हजार रुपए कर दी है हम यह कहना चाहते कि यह राशि कोई घर बनाने इतनी ज्यादा नहीं है हम मुख्यमंत्री से गुजारिश करना चाहते हैं कि जिन लोगों की जमीन नहीं है या जिनकी जमीन पहाड़ी धंसने से नष्ट हो गई उन्हें जमीन का प्रबन्ध करवाए ।अगर यह बात पूरी की तो हम सरकार का भी विरोध करेंगे ।

ये भी पढ़े- 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox