India News(इंडिया न्यूज़), Notice to Jawahar Thakur: बीजेपी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बताने वाले पूर्व विधायक को पार्टी ने आलाकमान नोटिस जारी किया है। बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने मीडिया को आलाकमान के खिलाफ बयान दिया था। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त बीजेपी को प्राइवेट लिमिटेड पार्टी करार दिया बल्कि उपचुनाव से मिली हार के बाद कोई सीख ना ले पाने का भी आरोप लगाया है।
मीडिया में जवाहर ठाकुर के बयान देने के बाद हिमाचल बीजेपी के महामंत्री और मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जमवाल ने यह नोटिस जारी किया है। नोटिस में ऐसा दावा किया गया है की जवाहर ठाकुर के बयानबाजी को चलते पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है। बता दें यह पार्टी अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है। ऐसे में जवाहर ठाकुर से सात दिन के अंदर पार्टी से जवाब मांगा है। जिसके बाद अगर वो सात दिन के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें साल 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जवाहर ठाकुर के स्थान पर पूर्ण चंद ठाकुर को टिकट दिया। दरअसल, पूर्ण चंद्र ठाकुर कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर के बेहद करीबी माने जाते हैं। जिसके बाद वो कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और फिर बीजेपी ने पूर्ण ठाकुर को अपना उम्मीदवार बना लिया। जिसके बाद पूर्ण ठाकुर ने कौल सिंह ठाकुर को चुनाव हराकर जीत भी हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें- Himachal Cherry: हिमाचल की चेरी पहली बार बिकी 2,000 रुपये बॉक्स के रेट पर
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…