India News HP ( इंडिया न्यूज ), Nursery Teacher Recruitment: हिमाचल प्रदेश में दो साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग पूरी करने वाले प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक बन सकेंगे। कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने हिमाचल में 6297 नियुक्तियां करने के लिए नियम बनाने शुरू कर दिए हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छह महीने का ब्रिज कोर्स करवाने की भी योजना है। सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी के बच्चों की देखभाल के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। करीब तीन साल से यह प्रस्ताव फाइलों में अटका हुआ था। अब सरकार ने भर्ती को मंजूरी दे दी है। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग में 6297 प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया था।
वीरवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि दो साल की नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। ये भर्तियां केंद्र सरकार के नियमों के तहत होनी हैं।
पंजीकृत संस्थानों से एनटीटी करने वालों को ही इसमें शामिल किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर भी विभागीय स्तर पर चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि इन्हें छह महीने का ब्रिज कोर्स कराया जा सकता है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।