आठ अक्टूबर से खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला।
India news (इंडिया न्यूज़), World cup, स्पोर्ट डेस्क: वनडे वर्ड कप (World cup) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। भारतीय टीम अपने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत आठ अक्तूबर से करेगी। इस दिन भारतीय टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होगा, जबकि एक महीने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह जानकारी बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में दी गई है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोमवार को लिखा कि बीसीसीआई ने अपने कार्यक्रम को आईसीसी को भेज दिया है, आईसीसी की तरफ से प्रतिभागी देशों के पास फीडबैक के लिए भेज दिया गया है। वहीं अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अंतिम सप्ताह में की जाएगी।
ऐसा कहा जा रहा कि इसी के साथ ही एशिया कप का विवाद भी सुलझ गया है। ड्राफ्ट के अनुसार टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें इंग्लैंड का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप (World cup) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेला जाएगा, हालांकि अभी इसका वेन्यू तय नहीं किया गया है।
भारतीय टीम अपने लीग मैच देश के नौ शहरों में खेलेगा। जिन शहरों में अपने लीग मैच खेला जाएगा उसमें कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और बंगलुरु शामिल है। टूर्नामेंट में दस टीमें हिस्सा लेगीं, जिनमें आठ टीमों को तय किया गया है और दो टीमें क्वॉलिफायर वाली होंगी। टूर्नामेंट में कुछ ही महीने शेष रह गया है लेकिन अभी तक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है, वहीं पिछले दो विश्व कप का कार्यक्रम एक साल पहले ही तय कर दिया गया था। कार्यक्रम में देरी होने के चलते ही आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की डिटेल भी जारी नहीं कर पा रहा है।
इसे भी पढ़े- Health Tips: अगर आपको भी बनती है ऑयली फूड्स खाने से…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…