उपायुक्त डा0 निपुण जिंदल, पुलिस अधिक्षक डा0 खुशहाल शर्मा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा खन्यारा में गत दिवस भारी बारिश के कारण हुए नुक्सान का जायजा लेते हुए।
इंडिया न्यूज, धर्मशाला (Dharamshala-Himachal Pradesh)
उपायुक्त डा0 निपुण जिंदल, पुलिस अधिक्षक डा0 खुशहाल शर्मा, खन्यारा में गत दिवस भारी बारिश के कारण हुए नुक्सान का जायजा लेते हुए।
उपायुक्त डॉ0 निपुण जिंदल (Deputy Commissioner Dr Nipun Jindal), पुलिस अधीक्षक डा0 खुशहाल शर्मा (Superintendent of Police Dr. Khushal Sharma), एसडीएम शिल्पी बेक्टा (SDM Shilpi Beckta) तथा अन्य अधिकारियों ने खन्यारा (Khaniara) में गत दिवस भारी बारिश (heavy rain) के कारण प्रभावितों हुये लोगों (people effected by heavy rain) से मुलाकात की और पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं (problems) को जाना।
उपायुक्त डा0 निपुण जिंदल, पुलिस अधिक्षक डा0 खुशहाल शर्मा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा खन्यारा में गत दिवस भारी बारिश के कारण हुए नुक्सान का जायजा लेते हुए।
उपायुक्त ने अधिकारियों (officers) को निर्देश (order) दिये कि राहत और पुर्नवास (relief and rehabilitation) के कार्यों में भी तेजी लायी जाये जिससे प्रभावित लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने कहा कि भारी बारिश के चलते खन्यारा में हुए नुक्सान का आकलन (assessment of loss by heavy rain) किया जा रहा है इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को फौरी राहत (immediate relief) भी प्रदान की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस को भारी बारिश के चलते खन्यारा बाजार में दो दुकानें (two shops), दो मकान (two houses) तथा तीन खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 15 मकान तथा तीन दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 45 भेड़ बकरियां लापता (45 sheep-goats missing) हैं। इसके अतिरिक्त रेन शेल्टर, मंदिर गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है।