होम / गेहूं की फसल के लिए 1.57 कारोड़ रुपयों का भुगतान, ऑनलाइन पंजीकरण जारी

गेहूं की फसल के लिए 1.57 कारोड़ रुपयों का भुगतान, ऑनलाइन पंजीकरण जारी

• LAST UPDATED : April 25, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के गेहूं खरीदने वाले केंद्रों की संख्या पहले से घटा दी गयी है। आपको बता दे की 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी इन दस दिनों में खरीद 1161 एमटी गेंहू खरीदी जा चुकी है। अब तक किसानो (farmers) को गेहूं के लिए 1.57 कारोड़ रुपया का भुगतान कर दिया गया है।

2375 किसानों ने खाद्य आपूर्ति विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाया 

wheat selling
सभी किसान अपनी गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) करा रहे हैं। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग (food supply department) के लगातार पोर्टल बुक चल रहे हैं। लगभग 2375 किसानों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा दिया है। गेहूं खरीदने के लिए ऊना में दो , बिलासपुर में एक , सोलन में दो और शिरमौर में तीन केंद्र बनाये है।

किसानो को गेहूं बेचने के लिए टोकन नंबर दिया गया और तारीख बताई गयी है। इस तारीख को टोकन नंबर दिखा कर किसान खाद्य आपूर्ति केंद्र में अपनी गेहूं बेच सकते हैं।

 ये भी पढ़ें : हर घर में नल और जल होगा उपलब्ध, 24 घंटे पानी की सप्लाई का प्रोपोजल बनाया

ये भी पढ़ें: एचपी राज्यपाल ने शिमला आर्ट फेस्ट का दौरा किया

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox