Coronavirus in Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आठ महीने बाद शनिवार को कोरोना महामारी से एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 258 मामले दर्ज किए गए। इससे पहले प्रदेश में अगस्त 2022 में एक दिन में चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1807 हो गई है। वहीं शनिवार को 188 लोग कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए। बीते दिन 3,062 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले सप्ताह से प्रतिबंध लग सकते हैं। राज्य सरकार अस्पतालों में बिना मास्क लगाए लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। वहीं जुकाम, बुखार के मरीजों को भी कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। बीते 15 दिनों से प्रदेश में संक्रमण से औसतन रोजाना एक दिन छोड़कर मरीजों की मौत हो रही है। प्रदेश के हमीरपुर में कोरोना के 57, कांगड़ा में 56, मंडी में 54, शिमला 26, बिलासपुर 20, सोलन 17, कुल्लू 10, चंबा छह, ऊना पांच, किन्नौर चार सिरमौर दो और लाहौल-स्पीति में एक मामला दर्ज किया गया।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के मामलों की समीक्षा की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल प्रदेश को कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर तत्काल कदम उठाने के निर्देश दे चुके हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल भी कोरोना के मामलों को रोकने के लिए बंदिशें लगाने के संकेत दे चुके हैं।
इसे भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान