इंडिया न्यूज़। शिमला के इलाके में एक गुब्बारा मिलने से हड़कंप मंच गया। देखने में गुब्बारा पाकिस्तान का लग रहा है। गुब्बारा शिमला के कुमारसैन के प्रेम नगर गांव के एक बगीचे में मिला था। गांव के बच्चे गुब्बारे को बगीचे के पेड़ से निकाल कर खेल रहे थे। बगीचे के मालीक रवि मेहता ने गुब्बारे के बारे में पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने के बाद पुलिस ने गुब्बारे को लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के एएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि कुमारसैन के ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने की सूचना रवि मेहता ने पुलिस दी। रवि मेहता ने बताया कि उसके बगीचे में एक पाकिस्तानी गुबारा मिला है। उन्होंने बताया कि इस गुब्बारे से बच्चें खेल रहे थे। जब बच्चों से गुबारा कहा से मिला पूछा तो बताया कि ये गुबारा सेब के पेड़ में लटका था।
गुब्बारे को पेड़ में लटका देख बच्चों ने पेड़ से गुब्बारे को निकाल कर उसके साथ खेलना शुरू कर दिया था। संदिग्ध गुब्बारे की सुचना मिलने के बाद कुमारसैन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे के लिए रवाना हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लिया। पुलिस अब गुब्बारा क्षेत्र में कैसे पहुंचा, इसके पीछे का कारण पता लगाने में जुट गई है।