इंडिया न्यूज़, पांवटा साहिब
अमर शहीद राजेश कुमार वर्मा (Amar Shaheed Rajesh Kumar Verma) शौर्य चक्र के पैतृक गांव माजरा (majra) स्थित शहीद स्मारक स्थल पर प्रातः 08:30 बजे भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब (Ex-Servicemen Organization Paonta Sahib) व शिलाई (shilai) क्षेत्र के सदस्यों ने स्मारक स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद राष्ट्रगान (national anthem) और भारत माता की जय तथा शहीद राजेश वर्मा अमर रहे के नारे लगाए गए। आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है। उपरोक्त शब्दों के साथ संगठन के पदाधिकारी ने शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
शहीद राजेश वर्मा, शौर्य चक्र 1 पैरा रेजिमेंट में तैनात थे और ऑपरेशन रक्षक के अंतर्गत कश्मीर घाटी में 29 अप्रैल 2012 को पाकिस्तानी घुसपैठियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्हें उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। वर्तमान में शहीद राजेश वर्मा शौर्य चक्र के परिवार में उनकी धर्मपत्नी राखी वर्मा व पुत्र लक्ष्य और बेटी तमन्ना है। परिवार, गांव व क्षेत्र के सभी लोगों को राजेश वर्मा, शौर्य चक्र के बलिदान पर गर्व है। ऑपरेशन रक्षक में भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा।
संगठन के अध्यक्ष करनैल सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने राखी वर्मा को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पाँवटा-शिलाई से अध्यक्ष करनैल सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह एवं सवर्णजीत, सचिव संतराम, सहसचिव मोहन चौहान एवं गुरदीप , कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग , संदीप सिंह , रविंद्र सिंह , मोती राम , सतीश कुमार व शिव कांवड़ समिति माजरा के अध्यक्ष विवेक कुमार तथा सचिव नीरज बंसल और कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।