होम / Paragliding site: कुल्लू में शुरू हुई पैराग्लाइडिंग साइट शुरू

Paragliding site: कुल्लू में शुरू हुई पैराग्लाइडिंग साइट शुरू

• LAST UPDATED : May 28, 2023

India news (इडिंया न्यूज़), Paragliding site, कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुल्लू में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने शनिवार को डोभी पैराग्लाइडिंग साइट (Paragliding site) का विधिवत शुभारंभ किया। काफी दिनों से विवाद के चलते पैराग्लाइडिंग गतिविधियां को बंद कर दिया गया था। यहां पर विवाद को खत्म करने के लिए पर्यटन विभाग ने सरकारी साइट देखी, जिसे तकनीकी कमेटी ने निरीक्षण करके अनुमति के लिए सरकार के पास भेज दिया था। बुधवार को सरकार की तरफ से इस साइट को अनुमति मिल गई थी।

आपको बता दें कि पहले निजी साइट से पैराग्लाइडिंग (Paragliding site) उड़ान भरते थे। जिसके लिए मालिक को प्रति उड़ान 150 रुपए देना पड़ता था। अब डोभी में सरकारी साइट का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके शुभारंभ होने से पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन में खुशी की लहर है।

आने वाले समय में आयोजित की जाएंगी प्रतियोगिताएं

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए अनुरोध किया था। जिसके बाद सीएम ने इसकी अनुमति दे दी। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी (डीटीओ) सुनैना शर्मा ने कहा कि इस साइट में भविष्य में बिलिंग पैराग्लाइडिंग साइट (Paragliding site) की तर्ज पर पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि डोभी फ्लाइन पैराग्लाइडिंग साइट (Paragliding site) में पैराग्लाइडिंग के शुरू होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे स्थानीय पंचायतों को लाभ मिलेगा। पैराग्लाइडिंग की शुरूआत के मौके पर माउंट्रेनिंग संस्थान के निदेशक अविनाश, पतलीकूहल थाना प्रभारी राजीव लखनपाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह, अमन, डिंपल, राकेश, चांद स्वरूप, हीरालाल, गोपाल व पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े- IPL 2023 Final: किसके सिर पर सजेगा ताज? फैसला आज, CSK…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox