होम / Parkash Singh Badal: आज पंचतत्व में विलीन होंगे प्रकाश सिंह बादल, भारी संख्या में तैनात रहेगी पुलिस

Parkash Singh Badal: आज पंचतत्व में विलीन होंगे प्रकाश सिंह बादल, भारी संख्या में तैनात रहेगी पुलिस

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Parkash Singh Badal, चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व सीएम अपने गांव बादल में ही किन्नू बाग वाली जमीन पर पंचतत्व में विलीन होंगे। उनके शव को देर रात चंडीगढ़ से गांव बादल लाया गया। शव को रात भर रखा गया था। अंतिम संस्कार के लिए गुरुवार को उनके घर से शव यात्रा शुरू होगी। अंतिम संस्कार वाले स्थान पर जमीन को समतल कर दिया गया है। इस मैदान पर देर शाम लगभग 50 फीट लंबा व 30 फीट चौड़ा चबूतरा बना दिया गया है। बाद में इस चबूतरे को स्मारक में तब्दील कर दिया जाएगा।

  • आज होगा पंजाब के पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार
  • भारी संख्या में तैनात होंगे पुलिस बल
  • गांव बादल में किया जाएगा अंतिम संस्कार

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार को देखते हुए प्रशासन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गांव बादल में सुरक्षा के लिए चार जिलों मुक्तसर, फाजिल्का, फिरोजपुर व फरीदकोट की पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं अन्य जिलों से भी पुलिस बुलाने की बात कही गई है। बुधवार को फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव ने गांव बादल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

यातायात को देखते हुए किया गया रूट डायवर्ट

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस दौरान यातायात में रुकावट न आए इसके लिए रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से गांव महिना से लंबी की तरफ रूट डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा डबवाली से भी अन्य शहरों की तरफ यातायात का आवागमन रहेगा।

अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना

पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। जिसमें शिरोमणि अकाली दल के नेताओं सहित अन्य राजनीतिक पार्टी के नेता भी शामिल होंगे। इसके अलावा कई कर्मचारी और उनके रिश्तेदार भी पहुंचेंगे। अंतिम संस्कार वाले स्थान पर खेतों में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

इसे भी पढ़े- Narendra Modi: पीएम मोदी आज करेंगे 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, काम करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox