इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Parliament session): संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। सदन में विपक्ष और सत्ता पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस का सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है। सांसद ने कहा कि सरकार लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है और इसका नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष कर रहे हैं। एक ट्वीट करते हुए मोइना ने लिखा कि पिछले तीन दिनों से लोकसभा स्पीकर ने केवल बीजेपी के मंत्रियों को ही बोलने की अनुमति दी उसके बाद संसद को स्थगित कर दिया। विपक्षी सदस्यों को बोलने की अनुमति नहीं दी गई। लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। मैं ट्वीट के लिए जेल जाने के लिए तैयार हूं।
कांग्रेस नेता ने लिखा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र
महुआ के ट्वीट के पहले कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को पत्र लिखकर शिकायत की कि उनका माइक्रोफोन पिछले तीन दिन से बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि वह सदन में सरकार द्वारा किए जा रहे व्यवधान पर भारी मन और पीड़ा के साथ पत्र को लिख रहे हैं। कांग्रेस नेता ने लिखा कि मुझे यह देखकर बहुत निराशा हुई कि जब से सदन शुरू हुआ तब से सरकार सदन में प्रायोजित व्यवधान उत्पन्न कर रही है। मुझे ऐसा लग रहा है कि राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए सत्ताधारी पार्टी की ओर से साजिश रची गई है।
मोदी सरकार में हिम्मत में हो तो राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत दें- अधीर रंजन
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि मेरे लिए यह देखना अधिक कठिन है कि मंत्री खुद ही सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए मुखर रूप से पहल करते हैं। सदन में विपक्षी दलों के नेताओं की बात को ही नहीं सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत दें, हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है। सरकार सदन को ठप कराना चाहती है और विपक्ष पर इल्जाम थोप रही है।
इसे भी पढ़े- H3N2 Influenza: देश में बढ़ रहा H3N2 वायरस, जानिए देश में कितने हैं सक्रिय मामले