होम / Parliament session: राहुल गांधी के बयान पर बोले राजनाथ सिंह, सदन में माफी मांगे कांग्रेस नेता

Parliament session: राहुल गांधी के बयान पर बोले राजनाथ सिंह, सदन में माफी मांगे कांग्रेस नेता

• LAST UPDATED : March 13, 2023

 

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Parliament session): कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद में हंगामा हो रहा है। राहुल गांधी ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के दौरान कहा था कि संसद में विपक्ष के माइक बंद कर दिए जाते हैं। राहुल गांधी के इस बयान की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने निंदा की। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अपने बयान के लिए सदन में माफी मांगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को राहुल के बयान पर निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन जाकर भारत का अपमान किया। मैं मांग करता हूं कि सदन में उपस्थित सभी सदस्यों को राहुल के बयानों पर निंदा करनी चाहिए और उन्हें सदन में माफी के लिए कहा जाना चाहिए।

  • राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता सदन में मांगे माफी
  • रक्षामंत्री ने सदन के सभी सदस्यों को राहुल के बयान पर निंदा करने को कहा
  • राहुल गांधी ने संसद में माइक बंद करने की कही थी बात

राहुल गांधी सदन में आकर देश की जनता और सदन से मांगे माफी- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर निशाना साधा है। पीयूष गोयल ने कहा कि एक प्रमुख विपक्षी नेता विदेश में भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। राहुल गांधी ने न केवल बयान दिया है बल्कि भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है। भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और हर कोई सांसद संसद में बोल सकता है। अपने बयान को लेकर राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए। हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद आकर देश की जनता और सदन से माफी मांगें।

मोदी राज में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है- कांग्रेस अध्यक्ष

सदन में हंगामें के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनमाने तरीके से देश को चलाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी राज में देश के लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। हम अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। मैं नेता सदन के बयान की निंदा करता हूं।

इसे भी पढ़े- SSC CGL Exam 2023: एक अप्रैल को जारी होगा एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानिए कब है आवेदन करने की अंतिम तिथि

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox