India news (इंडिया न्यूज़), PBKS vs RR, धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॅायल्स (PBKS vs RR) के बीच मैच खेला गया है। जिसमें पंजाब किंग्स की टीम को हार कार सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम धर्मशाला स्टेडियम में पहली बार लगातार दो मैच हरी है। इसी हार के बाद पंजाब की टीम प्लेऑफ से भी बाहर हो गई है और पंजाब की टीम का आईपीएल का सफर भी खत्म हो गया है।
धर्मशाला के स्टेडियम में लगातार दूसरे मैच में भी ओपनर शिखर धवन का बल्ला नहीं चला। शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 17 रन ही बना पाए। पंजाब के बल्लेबाजों पर पावर प्ले में जल्दी रन बनाने का दबाव देखा गया। धर्मशाला स्टेडियम पर पंजाब को बल्लेबाजी के अनुकूल झटका मिला। राजस्थान की तरफ से नवदीप सैनी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॅायल्स के बीज मैच को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिला। स्टेडियम में पूरी तरह से पैक होने से दर्शक टिकट लेकर खड़े रहे। एंट्री न मिलने पर दर्शकों ने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले भी दर्शकों को टिकट के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
पंजाब किंग्स के फैंस को इस बात का इंतजार था कि शिखर धवन के बल्ले से बड़े रन स्कोर खड़े होंगे, लेकिन धवन कुछ खास नहीं कर पाए। 12 गेंदों में दो चौके मारकर धवन ने सिर्फ 17 रन ही बना पाए, उसके बाद एडम जांपा उनका विकेट लेने में कामयाब रहे। पंजाब की टीम 20 ओवर में 187 रन बनाई। वहीं, राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रनों की आवश्यकता थी। चौथी गेंद पर जुरेल में छक्का मारकर मैच को राजस्थान रॅायल्स के पक्ष में कर लिया। राजस्थान ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाया।
इसे भी पढ़े- HPBOSE 12th Result Live: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, 79.4…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…