PM Kisan Yojana: हर साल देश में नई-नई योजनाओं को लांच किया जाता है और कई पुरानी योजनाओं को बेहतर भी किया जाता है। वह चाहें ग्रामीण इलाके की योजना हो या शहरी इलाके की। दोनों ही इलाकों में इन योजनाओं के जरिए बड़ी संख्या में लोगों की मदद की जाती है। देश में मौजूदा समय में करोड़ो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं और इस योजना का लाभ भी ले रहे हैं। इस योजना के पात्र किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपए दिए जाते हैं। अब तक पात्र किसानों को 13 किस्त के पैसे मिल चुके हैं। अब लोगों को 14वीं किस्त का इंतजार है।
पहला स्टेप- पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि किस्त मिलेगी या नहीं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
दूसरा स्टेप- जैसे ही आप पोर्टल पर जाएंगे आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाला ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें, उसके बाद आपको योजना का अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
तीसरा स्टेप- इन प्रक्रियाओं के बाद आप देखेंगे तो आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड नजर आएगा। इस कैप्चा कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके सामने स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आ रहा होगा।
चौथा स्टेप- स्टेटस में देखिए कि आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा हुआ नजर आ रहा है, अगर इन तीनों के आगे या किसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है, तो आप किस्त का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं। वहीं, अगर इन तीनों के आगे ‘यस’ लिखा है, तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…