We Women Want
होम / PM Modi in Haryana LIVE: PM मोदी ने हरियाणा में एम्स का किया शिलान्यास, प्रदेश के लोगों को दी ये सौगात

PM Modi in Haryana LIVE: PM मोदी ने हरियाणा में एम्स का किया शिलान्यास, प्रदेश के लोगों को दी ये सौगात

• LAST UPDATED : February 16, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Haryana LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी का दौरे पर हैं। जिस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा की जनता को कई सौगाते भी दी। इसमें पीएम मोदी गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना, रेवाड़ी में नया एम्स भी शामिल है। पीएम मोदी रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित भी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी रेवाड़ी से ही हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुड़गांव मेट्रो परियोजना और यमुनानगर में बनने वाले 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे।

 


02:45 PM,Feb 16 2024

रेवाड़ी PM Modi की गारंटी का पहला गवाह: प्रधानमंत्री

PM मोदी ने कहा, आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है। ये राम जी की कृपा है। देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।


02:30 PM,Feb 16 2024

पीएम मोदी ने क्या कहा?

PM मोदी ने कहा कि, “आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है। ये राम जी की कृपा है। देश और दुनिया में ‘मोदी की गारंटी’ की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी जय सिया राम करने लगे हैं।”


02:25 PM,Feb 16 2024

PM मोदी ने हरियाणा के वासियों को दी बधाई


02:15 PM,Feb 16 2024

कैसे विकसित होगा हरियाणा- PM Modi

PM Modi ने कहा कि, भारत को विकसित बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना जरूर होती है।


02:06 PM,Feb 16 2024

CM मनोहर लाल ने कहा


02:05 PM,Feb 16 2024

हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के रेवाड़ी में PM नरेंद्र मोदी का किया अभिनंदन


02:08 PM,Feb 16 2024

PM Modi ने रखी रेवाड़ी AIIMS की आधारशिला


01:57 PM,Feb 16 2024

रेवाड़ी एम्स से राजस्थान के लोगों को भी मिलेगा लाभ: मनोहर लाल

CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लगभग 10 साल पहले 2013 में बतौर गुजरात के सीएम रहते हुए आपने रेवाड़ी से आगाज किया था। आज वही रेवाड़ी की धरती एम्स का 22वां केंद्र रेवाड़ी में बनेगा। इस एम्स में न केवल दक्षिण हरियाणा के लोगों को बल्कि इसके अलावा राजस्थान के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।


01: 55 PM,Feb 16 2024

 सीएम खट्टर ने कही ये बात

पीएम से सीएम खट्टर ने कहा कि, देश में राम राज्य की जो कल्पना की जा रही थी। हम उसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं। आज मैं हरियाणा की जनता की ओर से आपका अभिनंदन करता हूं। देश में राम राज्य की जो कल्पना की जा रही थी। हम उसकी ओर आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा से जो आपकी अपेक्षा है वो हम पूरा करेंगी।


01:49 PM,Feb 16 2024

PM मोदी के साथ हरियाणा के CM भी मौजूद


01:48 PM,Feb 16 2024

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने की पीएम मोदी में बांधे पुल


01: 45 PM,Feb 16 2024

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रेवाड़ी, वो थोड़ी देर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का पीएम करेंगे शिलान्यास।


 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox