इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के इस स्टेडियम पर टेस्ट शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने पहुंचकर इस आयोजन में राजनीति का बिगुल फूंक दिया। दोनों नेताओं ने मैच शुरू होने से पहले एक विशेष गोल्फ कार में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां बीजेपी ने इसे सरकार की क्रिकेट कूटनीति बताया वहीं विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर हमलावर हो गई हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने ही नाम वाले स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन करते हुए स्टेडियम का चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय पीएम के इस कार्यक्रम की एक तस्वीर साझा करके इसे ‘क्रिकेट कूटनीति’ का नाम दिया है। आपको बता दें कि दोनों नेताओं ने क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। दोनों देशों के राष्ट्रगान बजने तक दोनों प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद रहे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज बुधवार शाम में अहमदाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में भी भाग लिया था। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार और भारत सरकार एक साथ ऑस्ट्रेलिया-इंडिया एजुकेशन क्वालिफिकेशन रिकोग्निशन मैकेनिज्म पर काम कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की डीकिन यूनिवर्सिटी गुजरात के गांधीनगर में बन रही गिफ्ट सिटी में अपनी एक शाखा कैंपस खोलेगी। चीन की बढ़ती चुनौतियों के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं दोनों देश क्वाड संगठन का हिस्सा हैं।
इसे भी पढे़- kiren Rijiju: किरेन रिरिजू ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- विदेश के लोग नहीं जानते कि राहुल वास्तव में पप्पू हैं
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…