इंडिया न्यूज, शिमला :
Indian Students in Ukraine : प्रदेश भाजपा के प्रभारी व पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि रोमानियाई सीमाओं तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों के साथ यहां पहले से ही 5 उड़ानें उतर चुकी हैं। पोलैंड और स्लोवेकिया की सीमाओं में भी सुविधाएं बनाई जा रही हैं।
खन्ना ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेण रिजिजू, जनरल वीके सिंह व्यक्तिगत रूप से निकासी और एयर लिफ्टिंग प्रक्रिया की निगरानी के लिए वहां जा रहे हैं।
यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के परिवारों को खन्ना ने अपील की कि वे हौसला बनाए रखें। भारत सरकार निरंतर अपने लोगों को यूक्रेन से निकालने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ-साथ भाजपा का हर नेता व कार्यकर्ता यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों के साथ खड़ा है।
खन्ना ने कहा की निसंदेह जल्द ही भारत सरकार यूक्रेन में फंसे छात्रों को वहां से सकुशल निकाल लेगी। Indian Students in Ukraine
Read More : Sanjay Chauhan Demand यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाए सरकार