India News (इंडिया न्यूज़) हिमाचल: हिमाचल प्रदेश और कर्नाटका की दूरी भले ही काफी लंबी हो लेकिन कार्नाटक के प्रचार में हिमाचल का नाम कहीं ना कहीं आ ही जाता है। एक तरफ कांग्रेस हिमाचल की तर्ज पर अपनी गारंटियों का फार्मूला लाकर कर्नाटक में जीत की राह बना रही है। इसके लिए में कांग्रेस ने हिमाचल की तरह अपने मैनिफेस्टो में महिलाओं के हर महीने 2 हजार रुपए देने की बात रखी है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में हिमाचल कांग्रेस का जिक्र करते हुए निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा है कि हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादें किए थे और गांरटियां दि थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद गारंटियों के नाम पर सिर्फ कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो चुनाव से पहले गारंटियां दि गई थी। सत्ता में आने के बाद लोगों का कमेटी का झुनझुना पकड़ा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गारंटियां पूरा करने की जगह कमेटी का गठन करके भाग जाती हैं।
पीएम ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में युवाओं को एक लाख नौकरियां देने की बात कही थी। उसका कुछ नहीं हो पाया। वहीं गांरटियों में महिलाओं को 1 हजार 5 सौ रूपए देने की बात रखी थी, लेकिन इसके नाम पर उन्होंने कमेटी गठित कर दि।
कांग्रेस की आदत
चुनाव से पहले : झूठी गारंटी देना
चुनाव के बाद : कमेटी का झुनझुना पकड़ाना– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi pic.twitter.com/AOtE8LgfHa
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) May 7, 2023
उल्लेखनिय है कि हिमाचल में पीछले साल हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता मे काबिज बीजेपी हराने के बाद कांग्रेस महिलाओं के हित की गारंटियां कार्नाटक में भी लेकर आ रही हैं। इसके लिए कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में राज्य की महिलाओं को फ्री बस यात्रा और दो हजार रुपए महीना देने की बात रखी है। वहीं बीजेपी इसके बचाव में लगी हुई है।