होम / अचानक बंद हो गई पुलिस कैंटीन , अधिकारी बोलने को तैयार नहीं Police Canteen Closed Suddenly

अचानक बंद हो गई पुलिस कैंटीन , अधिकारी बोलने को तैयार नहीं Police Canteen Closed Suddenly

• LAST UPDATED : April 18, 2022

इंडिया न्यूज़ ,शिरमौर:

पिछले करीब तीन दिनों से कैंटीन बंद पड़ी है

Police Canteen Closed Suddenly केंद्रीय पुलिस अनुदान के तहत हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस कैंटीन खोली गई है , जिसकी मार्फ़त हिमाचल प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिस जवानों , आइटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को रियायती मूल्यों पर सामान मुहैया करवाया जाता है। सेंट्रल पुलिस सब्सिडी कैंटीन के तहत जिला मुख्यालय नाहन में भी हिमाचल प्रदेश पुलिस की कैंटीन काफी समय से चल रही थी , लेकिन अचानक पिछले करीब तीन दिनों से कैंटीन बंद पड़ी है।

Police Canteen Closed Suddenly

Police Canteen Closed Suddenly

विभाग द्वारा कैंटीन का ऑडिट करवाया जा रहा है

सूत्र बताते हैं कि पुलिस लाइन में जो कैंटीन में सामान था उसका स्टॉक कम होने के कारण बंद की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैंटीन में उपलब्ध सामान का स्टॉक कम होने का खुलासा भी हुआ है। सूत्र तो यह भी बताते है कि विभाग द्वारा कैंटीन का ऑडिट करवाया जा रहा है , जबकि ऑडिट के लिए हेड ऑफिस से पर मिशन लेनी पड़ती है , जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व कैंटीन में चोरी की सूचना भी सामने आई है जिसके चलते अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

Police Canteen Closed Suddenly

Police Canteen Closed Suddenly

डीजीपी पुलिस संजय कुंडू से भी सम्पर्क करना चाहा (Police Canteen Closed Suddenly)

भले ही पुलिस अधिकारी चोरी की पुष्टि नहीं कर रहे है। उधर इस बारे में जब यंगवार्ता न्यूज़ ने जब पुलिस अधीक्षक सिरमोर ओमपति जमवाल से बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह पुलिस का अंदरूनी मामला है जिसके चलते वह कोई भी प्रतिक्रिया इस पर नहीं देंगे। यंगवार्ता ने डीजीपी पुलिस संजय कुंडू से भी सम्पर्क करना चाहा मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस कैंटीन पिछले काफी समय से सुचारू रूप से चल रही थी उसकी स्टॉक में कुछ गड़बड़ हुआ है जिसके चलते विभाग ने फिलहाल कैंटीन को बंद करने का निर्णय लिया है। अब यह देखना है कि क्या विभाग द्वारा जो ऑडिट करवाया जा रहा है उसमें कुछ निकलता है या फिर अन्य मामलों की है इस पर भी लीपापोती के जाएगी।

Police Canteen Closed Suddenly

Read more : चुनाव से पहले हिमाचल के लोगों को बहलाने की कोशिश : रणवीर सिंह राणा President Ranveer Singh Rana’s Statement

Read more: ईद के मोके पर फिल्म, “रनवे 34″होगी रिलीज Movie Runway 34

Read more: सीएम ने राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में की शिरकत CM Attended The State Level Himachal Day Celebrations

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox