होम / पुलिस भर्ती मामले को सीबीआई को सौंपा जाए : मुकेश अग्निहोत्री

पुलिस भर्ती मामले को सीबीआई को सौंपा जाए : मुकेश अग्निहोत्री

• LAST UPDATED : May 7, 2022

इंडिया न्यूज़, शिमला

मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा पुलिस भर्ती मामले के लिए सीबीआई (CBI) जाँच होनी चाहिए। की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार एसआईटी (SIT) के गठन से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। पुलिस भर्ती (police recruitment) घोटाले में 2020 में भी एक मंत्री का नाम जुड़ा था। इस मामले की तह तक जाने की बजाय मामले को दबाने की कोशिह की जा रही है।

जय राम ठाकुर को इस्तीफा देने की बात कही

पुलिस भर्ती मामले को सीबीआई को सौंपा जाए : मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि इस मामले के उजागर होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) को इस्तीफा दे देना चाहिए। आपको बता दे की पुलिस भर्ती के लिए हजारों आवेदकों ने तैयारी की थी। एक तरफ युवा पूरी निष्ठा और लग्न से भर्ती की तैयारी कर रहे थे। वहीँ दूसरी और कुछ लोगों ने प्रश्न पत्र खरीदा और उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।

सरकार युवाओं को धोखा दे रही है

जिन युवाओं ने सबसे पहले इस मामले को उठाया पुलिस उन्ही को गिरफ्तार करने की बात कर रही थी। उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा था। अब भविष्य में होने वाली भारतीयों पर भी सवाल बना हुआ है। प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध तरीके से भर्तियां सराज (saraj) और धर्मपुर (Dharampur) में होती हैं। प्रदेश के युवाओं के साथ सरकार धोखा कर रही है।इन भर्तियों के लिए सौदेबाजी की जा रही है। इसलिए अब इस मामले की जाँच सभी के माद्यम से हो सकती है।

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पुलिस भर्ती प्रक्रिया पर फिर उठे सवाल

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox