इंडिया न्यूज(India News), Himachal Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जून को तीन दिन के हिमाचल दौरे में आ रहे है। इस दौरान वो हिमाचल में कई जगहों पर प्रदेश बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे। वहीं संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी के अन्य नेताओं की एक बड़ी बैठक होगी। इस बैठक को लेकर पार्टी की तरफ से संकेत मिले है कि बैठक में बीजेपी का लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करना रहेगा।
मालूम हो कि हिमाचल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था। हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में बीजेपी को मात्र 25 सीटों में जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 40 सीटों में जीत दर्ज की। इसके अलावा बीजेपी को उपचुनावों में भी हार का सामना करना पड़ा और शिमला नगर निगम चुनाव में भी आपनी सत्ता गवानी पड़ी है।
Himachal News: जेपी नड्डा के दौरे में पहले प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल का किया नूरपुर का दौरा
लगातार प्रदेश में अपनी हार के चलते बीजेपी लोकसभा चुनाव में फील्ड को कैसे मजबूत करें, इसे लेकर एक ठोस रणनीति तैयार करने में फोकस रखेगी। पार्टी प्रदेश में पीछली हार में खोई हुई जमीन की तलाश करने में लगी है।
इस बारे में बीजेपी महामंत्री हरीश शर्मा का कहना है कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब बीजेपी नेता लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए हमीरपुर पहुंच रहे हैं ताकि, बीजेपी की फील्ड को मजबूत किया जा सके।
Deputy CM: प्रदेश में कर्ज के पहाड़ को देखते हुए सरकार एक माह के भीतर लाएगी श्वेतपत्र
वहीं इससे पहले प्रदेश बीजेपी अध्य़क्ष राजीव बंसल कार्यकर्ताओं को निर्देश दे चुके कि केंद्र सरकार के कार्यों को लोगों के सामने रखे। बीजेपी को इस बार हिमाचल में एक-एक लोकसभा सीट प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना होगा।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…